सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का लिया गया निर्णय।
मानववादी संगठन अर्जक संघ ने की पहलकदमी
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया।महामना बुद्ध की पावन भूमि बोधगया के बैजन बिगहा गांव के महादलित समुदाय के लोगों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों का हर संभव दूर करने का निर्णय लिया हैं। रविवार को मानववादी संगठन अर्जक संघ के बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में उक्त निर्णय लिया गया है।गौरतलब है कि आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे गांव के महादलित समुदाय के परिवारजनों के बीच भूत- प्रेत, डायन, ओझा समेत अन्य आडंम्बरों का प्रचलन रहा है।जिसमें लोग मेहनत की गाढ़ी कमाई को व्यर्थ में खर्च कर देते हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे जरूरतमंद आवश्यकताओं से वंचित रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में अर्जक संघ ने इन समुदायों के बीच पाखंडमुक्त समाज बनाने की पहल की है। जिसमें स्थानीय महिलाओं व पुरुषों ने इन कुरीतियों को दूर करने की बात की है इसके अलावा मृत्यु भोज के बहिष्कार एवं शादी ब्याह में होने वाले आडंबरों को भी तिलांजलि देने जैसी विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर मौजूद अर्जक संघ के प्रमुख लोगों में जिलाध्यक्ष प्रहलाद राय, जिलामंत्री विनोद विरोधी, मनोज मंडल,रामकृष्ण प्रसाद शिक्षक, मुनेश्वर यादव, राम भजन मानव ,संजय कुमार, कपिल मंडल, बालेश्वर मांझी ,फेकू दास, भिखारी अर्जक,नीतीश कुमार,श्याम बिहारी यादव समेत बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।