Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:41 PM
अपराध / Nov 19, 2023

मजदूरी का पैसा मांगने पर ठेकेदार ने मजदूर का सर फोड़ा।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला के एक मजदूर जो फरीदाबाद में एक मकान के ठेकेदार के साथ मकान बनाने में मजदूरी का काम करता था। 3 महीना के बाद वह अपना मजदूरी मांगने गया,तो ठेकेदार ने मजदूर को बंसूली से हमला कर उसका सर फोड़ दिया, जिससे उसका सर में गहरी चोट लगने के कारण रक्त श्राव होने लगा।घायल अवस्था में, परिजनों ने पुलिस थाना ले गए जहां पुलिस ने कोई मदद नहीं की,इसके बादअस्पताल में भर्ती कराया गया। मजदूरी करने वाला मजदूर,बेतिया का रहने वालाआरस मियां,उम्र 55 वर्ष पत्नी,शाहजहां बेगम,और तीन बेटियां और एक बेटे के साथ फरीदाबाद में रहता था, जहां मजदूरी कर वहअपने परिवार का लालन पालन कर रहा था,मकान ठेकेदार भी बेतिया का ही रहने वाला,रसूल मियां बताया गया है,जिसने बंसूली से हमला कर उसको घायल कर दिया।मजदूरी करने वाला मजदूर,मकान की ठेकेदारी लेने वाला ठेकेदार, दोनों बेतिया के एक ही जगह का रहने वाला बताया गया है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
69

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap