Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:48 AM

जिला में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हुआ संपन्न ।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार।

लोकसभा चुनाव 2024

पश्चिम चंपारण जिला में दो सीट पर मतदान हुआ,1.बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट 2.पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट,इन दोनों संसदीय चुनाव सीट से 1बाल्मीकिनगर से 10 प्रत्याशी 2.पश्चिम चंपारण से 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भागआजमाये हैंl दोनों लोकसभा सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ।

बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी, सुनील कुमार,तथा इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी,दीपक यादव,पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के ही डॉ संजय जयसवाल तथा इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी के बीच कांटे की टक्कर हुई,इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में अपना किस्मत आजमाएं हैं,जिला के दोनों लोकसभा क्षेत्र मे सभी मतदान केदो पर मतदान कर्मीअपनी जिम्मेवारी बबखूबी निभाये हैँ इसकेअलावा सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट भी अपना-अपना काम किये,सभी मतदान केंद्रों पर,पैरामिलिट्री फोर्स,सीआरपीएफ के जवान,पुलिस बल की चौकस व्यवस्था की गई थी,सभी मतदान केंद्रों की निगरानी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य मजिस्ट्रेट,ऑब्जर्वर की निगरानी में मतदान हुआ l

सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष मतदाता कतारबद्ध खड़े करअपने मत का मतदान किये,अपनी पारी का इंतजार कर थे ,जिन युवकों का नाम मतदाता सूची में नई प्रविष्टि मिली है,उन युवकों में अपना मत करने के लिए लालसा बढ़ी हुई थी,उनमे विशेष रुचि देखी गई lमतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी,मगर कई मतदान केंद्र पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थीl सुबह से ही मतदाताअपना मत डालने के लिए कतारबध होकर अपना इंतजार कर रहे थे,मतदान केंद्र पर किसी तरह का कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसके लिए पुलिस बल तैनात किए गए थे,पुलिस बल के जवान भी मतदाताओं को सहयोग कर रहे थे l सभी केंद्रों पर मतदाताओं केअंदर अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने के लिए व्याकुलता नजर आइ, कतारबद्ध खड़े हुए मतदाताओं को संभालने के लिए पुलिस बल के जवान मौजूद थेपुलिस बल के जवान खड़े हुए मतदाताओं को समझाने बुझाने का भी काम कर रहे थे किआपस में लड़ाई झगड़ा, बहस,बातचीत,हल्लाहंगामा नहीं करें l मतदान केंद्रों पर नियुक्त पीठसीन अधिकारी, मतदान कर्मी, महिला मतदान कर्मी नेअपनेअपने निर्धारित सीट पर बैठकर अपना काम शांतिपूर्वक अंजाम दे रहे थे पश्चिम पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के बूथ संख्या 179 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली l बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर भी ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली,कई मतदान केंद्रों पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं था lकई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के कारण,इसको बदलने की प्रक्रिया में एक घंटा देर से मतदान शुरू किया गया,सभी प्रत्याशियों नेअपने अपने बूथ पर अपना-अपना मतदान किया। संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार समाचार लिखे जाने तक 45% वोट पड़ चुका है lआशा है कि मतदान की समाप्ति तक 50%-55% तक मतदान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है l

Karunakar Ram Tripathi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap