पांच धुर जमीन को लेकर भतीजा ने चाचा,चाची,बहन पर तेजाब फेंक कर किया जख्मी, इलाज जारी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार
महज पांच धुर जमीन विवाद को लेकर एक भतीजा ने अपने चाचा,चाची,बहन पर तेजाब फेंक कर बुरी तरह जख्मी कर दिया,इन सभी का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागानी,वार्ड नंबर 11 की बताई गई है।थाना अध्यक्ष,ज्वाला कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि महनागणी निवासी,श्याम साह उम्र 40 वर्ष,पूनम देवी,38 वर्ष
मोनी कुमारी,18 वर्ष के रूप में की गई है।थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि घायलों का बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अभियुक्त को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।