Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:40 AM

इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल ने सिकठिया में युवा बेरोजगार मंच कों संबोधित किया।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश ।

इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल ने आज़ महाराजपुर विधानसभा में सघन जनसम्पर्क किया। पाल ने आज़ सघन जनसम्पर्क के अंतर्गत सुनहला पतारी नागापुर नयाखेड़ा डोमनपुर पुरवामीर सिकठिया नौगवां गौतम नम्बर खेड़ा हृदयखेड़ा मिश्रीखेड़ा करबिगवां शीशुपुर व यशोदानगर इत्यादि जगह जनसम्पर्क किया व सिकठिया में युवा बेरोजगार मंच द्वारा आयोजित जनसभा कों अकबरपुर लोकसभा के इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल ने संबोधित करते हुये कहा की वर्तमान सरकार नौजवान विरोधी हैं जों नौजवानों कों नौकरियों के अवसर समाप्त कर निराशा के गर्त में धकेलने का कार्य कर रही हैं। अग्निवीर योजना एक छलावा मात्र हैं जिसमें मात्र चार साल की नौकरी देने के बाद जब नौजवानों कों नौकरी की सख्त जरूरत होती हैं तब उन्हें बेरोजगारी के दलदल में धकेलने का कार्य किया जाता हैं जिससे नौजवान निराशा व असमंजस के दोराहे पर खड़ा अपने आपकों कों छला हुआ पाता हैं। आज़ वर्तमान सरकार बड़ी तेजी सें सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण कर सरकारी सेवाओं के द्वार नौजवानों के लिये बंद करने का कार्य कर रही हैं। आज़ शिक्षा चिकित्सा जैसी मूलभूत आवश्यक सेवाओं कों महंगा करने का कार्य किया जा रहा हैं जिसके फलस्वरूप आज़ लोग अपने बच्चों कों न तों पढ़ा पा रहे हैं और न ही उन्हें बीमार होने पर चिकित्सा उपलब्ध करा पा रहे हैं। वर्तमान सरकार संविधान कों बदलने का कुचक्र रचकर लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हैं। 

आज़ के जनसम्पर्क में प्रमुख रूप सें कनिष्ठ पाण्डेय योगेन्द्र कुशवाहा फतेहबहादुर गिल बाबूराम सोनकर रमाकांत पासी राजेंद्र पासवान अभिषेक पाल अब्दुल शमीम शमीम कुरैशी विजय बाबा निषाद धर्मराज सिंह चौहान साधू यादव रघुनाथ यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap