Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:11 AM

अशफ़ाक हुसैन मेकरानी बनाएं गए नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री नीलम रोमिला सिंह सहित सभी राष्ट्रीय कमेटी की आम सहमति पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट जनपद गोरखपुर के जिलाध्यक्ष का कद बड़ा कर दिया गया उन्हे जनपद गोरखपुर के जिलाध्यक्ष पद से सीधे पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान नीलम रोमिला सिंह ने संयुक्त रूप से अशफ़ाक हुसैन मेकरानी के बेहतर काम और संगठन के प्रति जागरूकता को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है। वही ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय पदाधिकारी राजिंदर सिंह नीता, साइमन डेनियल आदि ने भी बधाई दी वही अशफाक हुसैन मेकरानी ने अपने राष्ट्रीय पदाधिकारी गण का आभार व्यक्त किया और कहा की जिस आशा उम्मीद के साथ ये जिम्मेदारी दी गई है उक्त जिम्मेदारी पर पूरा विश्वास दिलाता हूं की ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट संगठन को पूर्वी उत्तर प्रदेश मे एक मजबूत संगठन बनाने का काम करूंगा।

बधाई देने वालो मे प्रवीण कुमार अग्रवाल, सैय्यद समीउद्दीन समी, मुर्तजा हुसैन रहमानी, डा इरफान खान, शादाब खान,मोहम्मद रजा लड्डन खान, शिवम कुमार, सतीश चन्द, ज्ञान चन्द कुशवाहा, रेहान मारूफी, डा शाहीन फातमा, एसएस अंसारी आदि ने भी बधाई शुभकामनाएं दी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap