Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:03 PM

सैंकड़ो नमदीदा लोगों ने किया जमीला खातून को सुपुर्द ए खाक।

रिपोर्ट- मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर/जन्दाहा(वैशाली)जिले के नगर पंचायत जन्दाहा के वार्ड नंबर 4 स्थित दर्ज़ी मोहल्ला बाशिंदा अब्दुल हकीम इदरीसी मरहूम की बीवी जमीला खातून को सैंकड़ो नम दीदा लोगों ने बाज़ार स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया।जिनका नमाज ए जनाजा जामा मस्जिद हजरत जन्दाहा के खतीब व इमाम एहतेशाम अहमद ने बाद नमाज जोहर 2 बजे दिन में स्थानीय इदगाह मैदान में पढाया।जिसमें हर मकतबे फिक्र के लोगों ने शिरकत कर दुआ ए मगफिरत की।जमीला खातून का इंतकाल बीते मंगलवार की शाम को हो गया था।जो कई दिनों से बीमार थी।इनके परिवार में तीन बेटा और एक बेटी समेत पोता-पोती,नाती-नतीनी है जिन्हें रोता बिलखता छोड़ गई।जमीला खातून निहायत ही नेक,खुश अखलाक, मिलनसार और रोजा,नमाज की पाबंद थीं।ये वैशाली जिले के मशहूर पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता की छोटी दादी थी।आपसे दुआ ए मगफिरत की दरख्वास्त है।

India khabar
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap