2023 की लंबित विवेचनाओ को जनवरी माह में 50% विवेचना करें निस्तारित...एसएसपी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने जनपद के समस्त थानेदारों और विवेचको को निर्देशित किया कि 2023 के लंबित विवेचनाओ को जनवरी माह में 50% निस्तारण करे । एसएसपी ने बताया कि जिन विवेचक के पास विवेचना 2023 का अभी लंबित पड़ा हुआ है वह विवेचक अपने-अपने विवेचनाओं को जनवरी माह में 50% विवेचनाओं का गुणवत्ता युक्त तरीके से निस्तारण करने का कार्य करें। समयबद्ध तरीके से लंबित विवेचनाओं का निस्तारण न करने वाले विवेचना कर रहे विवेचन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी 2023 की लंबित विवेचनाओं को जनवरी माह में ही 50% विवेचना निस्तारित गुणवत्ता युक्त करना होगा।