विवाहिता के संदिग्ध स्थिति में हुई मौत,साक्षय छुपाने के लिए शव को जलाया।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,चंपारण, बिहार।
नगर पंचायत के ब्लॉक चौक स्थित एक घर में एक विवाहिता की संध्यास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है,साथ ही ससुराल वाले आनन फानन में परिजन बिना मृतिका के परिजनों को सूचना दिए बगैर शव को जलाकर सबूत मिटा दिया।पुलिस को सूचना मिलने पर वह त्वरित कार्रवाई करते हुए शमशान घाट पर पहुंची, लेकिन तब तक शव को परिजनों द्वारा जला दिया गया था। पुलिस मृतिका के पति को शमशान घाट से ही गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। संवाददाता को ग्रामीण एवं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार,ब्लॉक चौक पर कपड़ा धोने वाला उपेंद्र बैठा उर्फ हिटलर की पत्नी सुनीता उम्र 28 वर्ष की मौत बड़े ही संध्यास्पद स्थिति में हो गई। मृतिका के दोनों बच्चे स्कूल पढ़ने गए थे,इधर आनन फानन में मृतिका के पति ने सिकरहना घाट पर शव का दाह संस्कार करने अपनी परिजनों के साथ चला गया। इस की सूचना पुलिस को मृतिका के मायके वाले ने दी साथ ही बताया कि उसकी मौत का कारण उसका पति ही है।पुलिस उसके पति हिटलर को शमशान घाट से गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ कर रही है।थानाअध्यक्ष कैलाश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मायके वाले से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है,आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।