Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:33 AM

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने हेतु तार बद्लने का होगा काम:--कार्यपालक अभियंता

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

स्थानीय विद्युत विभाग के कार्यपालकअभियंता,मनीष शाक्य ने संवाददाता को बताया कि शहर के गली मोहल्ले सहित गांव में भी केबल वायर लगाने का काम होना है।ग्रामीण क्षेत्रों में भी एल टी तार को बदलकर केबल लगाया जाएगा,इसके लिएअभियान शुरू कर दिया गया है।उन्होंने आगे बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत जिले भर में कुल 1,505 किलोमीटर तार बदलने है। बेतिया शहर में 856 और बगहा शहर में 649 किलोमीटर तार बदला जाएगा वीटल एजेंसी को तार बदलने का जिम्मा दिया गया है,इस पर एजेंसी तेजी से काम में जुट गई है।विगत 3 वर्षों पूर्व बिजली विभाग की ओर से शहर के कई इलाकों में एलटी केबल वायर लगाया गया था, लेकिन संपूर्ण शहर की गलियों में एलटी केबल वायर नहीं लग पाए थे,इस कारण कई इलाकों में बार-बार समस्या उत्पन्न हो रही है,वही नगर निगम क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी क्षेत्र की तरह एलटी वायर लगना शुरू कर दिया गया है।वायर लगने से वोल्टेज फ्लकचुएट होने के समस्या कम हो जाएगी साथ ही फॉल्ट की समस्या, चोरी से बिजली जलाने की समस्या पर नियंत्रण किया जा सकेगा।फाल्ट होने पर उसे ढूंढना कर्मियों के लिए चुनौती है,इससे घंटे बिजली गुल हो जाती है,अधिकारियों का कहना है था कि टोका फसाने के कारण बार-बार ट्रिपिंग, फाल्ट की समस्या उत्पन्न होती है,फाल्ट को बनाने के लिए बार-बार विभाग को बिजली काटनी पड़ती है, निर्वाध बिजली देने में परेशानी हो रही है।इन्होंनेआगे संवाददाता को बताया कि बेतिया प्रमंडल में 855 बगहा प्रमंडल में 649 किलोमीटर में तार बदल जाएगा,इन दोनों क्षेत्रों के गली मोहल्ले में भी तार बदलकर बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

Karunakar Ram Tripathi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap