Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:01 PM

सी वी रमन के जन्मदिन के अवसर पर क्विज, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।

भारतीय वैज्ञानिक, भारत रत्न, एशिया के विज्ञान के क्षेत्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी वी रमन के जन्मदिन के अवसर पर अटल टिंकरिंग लैब हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के तत्वाधान में व्याख्यान कक्ष में क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें विद्यालय के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं समस्त विज्ञान,हिंदी और कला शिक्षकोंने प्रतिभाग किया । भाषण प्रतियोगिता में वैज्ञानिक तथ्य को जांचने के लिए रसायन प्रवक्ता मनोज कुमार मिश्र, हिंदी भाषा के भाषा प्रवाह को जांचने के लिए हिंदी प्रवक्ता योगेंद्र सिंह, अंग्रेजी भाषा में भाषा प्रवाह को जांचने के लिए इंद्रेशधार दुबे निर्णायक मंडल में सम्मिलित रहे । इस प्रतियोगिता में कक्षा 11 की छात्रा आव्या पांडे को प्रथम , कक्षा 12 की छात्रा सानिया जावेद को द्वितीय तथा कक्षा 12 की छात्रा इशिका वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में भौतिक प्रवक्ता अभिषेक कुमार सिंह, रसायन प्रवक्ता मनोज मिश्र सम्मिलित थे । इस प्रतियोगिता में अंकिता मिश्रा एवं सानिया जावेद को संयुक्त रूप से प्रथम, विवेक प्रताप सिंह को द्वितीय तथा सुमित वर्मा एवं आकांक्षा सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । कला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कला विषय की प्रवक्ता उदयभान सिंह निर्णायक मंडल के रूप में आमंत्रित थे । जिनके द्वारा सर सीवी रमन के पोर्ट्रेट का अवलोकन कर निर्णय किया गया । शीर्ष 10 छात्रों में विवेक प्रताप सिंह को प्रथम, युवांका को द्वितीय, शिवांगी सौरभ तृतीय, खुशबू यादव चतुर्थ, सोनम यादव पंचम, चंद्र प्रकाश को छठवां, आकांक्षा गुप्ता को सातवां, राम आशीष सिंह को आठवां, अमन कुमार को नवां और दसवें नंबर पर अनामिका सिंह, आकांक्षा सिंह और अंजू प्रजापति तथा अनुमेंहा पाठक रहे । इस अवसर पर बोलते हुए प्रतियोगिता के आयोजक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि सीवी रमन के जन्मदिन के अवसर पर हमें एक शिक्षक के रूप में संकल्प लेना है कि हम छात्रों को ऐसी शिक्षा देंगे जिससे उनमें याद करने की प्रवृत्ति से दूर होकर क्रिएटिव होकर कार्य करें । मनोज कुमार मिश्र ने विभिन्न प्रकार के सीवी रमन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रकार की घटनाओं की व्याख्या छात्र छात्राओं के बीच किया । इंद्रेशधर दुबे, अंग्रेजी प्रवक्ता ने छात्रों को अपने आसपास होने वाली विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक घटनाओं पर वैज्ञानिक सोच और समझ रखने की सलाह दिया । इस अवसर पर बोलते हुए कला प्रवक्ता उदयभान सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे आप सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं कला आपके आसपास और भी तेजी से नजदीक आती जाती है । उन्होंने उदाहरण के माध्यम से समझाया की अच्छी कला के द्वारा किसी भी प्रकार की चीज का प्रस्तुतीकरण उच्चतम दर्जे पर करके उसके मूल्यांकन के मूल्य को बढ़ा देता है। इस कार्यक्रम के का समापनइस अवसर पर विद्यालय के मुकेश कुमार,अश्विनी श्रीवास्तव, अरुण कुमार पांडे, अमरेश पांडे ओंकार इत्यादि उपलब्ध रहे ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap