Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:36 AM

मादक पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उपकेंद्र बसहिया खुर्द, मोहनापुर, श्यामदेउरवा एवं हरपुर तिवारी में किशोर स्वास्थ्य दिवस

द्वितीय का आयोजन किया गया, जिसमें मादक पदार्थों से होने वाली हानि विषय पर विस्तृत चर्चा की गई और किशोरो को इसके बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता


ने बताया कि यही एक ऐसी उम्र होती है जिसमें किशोर सही निर्णय लेने में असमर्थ होते हैं, जिनके लिए एक मार्गदर्शन बहुत ही आवश्यक है। इस उम्र में मादक द्रव्यों का सेवन करना तथा अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान ना देना इत्यादि बातें किशोरो में पाई जाती है जिससे किशोर डिप्रेशन में चले जाते है, जिसके लिए किशोर को एक सही गाइडलाइन की आवश्यकता होती है। यह उम्र कुछ बनने समझने का होता है। सही निर्णय न लेने के कारण आने वाले भविष्य में उनको बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी के क्रम में किशोरियों में सेनेटरी पैड आयरन की गोली इत्यादि का वितरण भी किया गया। जहां एएनएम अर्चना गुप्ता, सुमन निषाद सहित आशाएं एवं अभिभावकगण व किशोर किशोरिया उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
61

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap