Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:03 AM

पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित करने तथा उसके को निर्माण को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का अयोजन किया गया।

ब्यूरो चीफ अंजुम सहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार ने सभी अंचलाधिकारी, मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ समीक्षा बैठक किया। अनुमंडल पूर्वी के प्रखण्डों के मुखियागण बैठक में उपस्थित रही। बारी-बारी से सभी पंचायतों के मुखिया से जहां पंचायत सरकार भवन बनना है, जमीन उपलब्धता के बारे में पृच्छा किया गया। समीक्षा के क्रम में अधिकतर मुखियाओं ने जमीन की उपलब्धता को चिन्हित किया, जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग की। जमीन उपलब्धता के लिए उन्होंने दान के लिए भी प्रेरित किया। उपलब्ध जमीन नदी किनारे या अतिक्रमित स्थिति में है, जिला पदाधिकारी ने अस्थायी अतिक्रमण को अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा की पंचायत सरकार भवन के लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि 50 डीसमिल उक्त भवन के निर्माण के लिए निर्धारित है। बैठक में कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पूर्वी उपस्थित थें।

Karunakar Ram Tripathi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap