भाैती मौरंग गिट्टी व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने विधायक से व्यापार में हो रही समस्याओं को बताया।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
विधायक अभिजीत सिंह सांगा के आवास पर व्यापारी भाईयो की समस्या जैसे लेबर कार्ड, सफाई व्यवस्था, नो एंट्री की वजह से होने वाली दिक्कत, रोड लाइट आदि समस्याओं से अवगत करवाया कराया जिससे हम सभी व्यापारी को व्यापार करने में समस्या का सामना करना पड़ता है जिस पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने जल्दी ही मौरंग मण्डी मे आ कर समस्या देखने और समाधान करवाने का आश्वासन दिया। भाैती मौरंग गिट्टी व्यापार मण्डल अध्यक्ष अन्नू पंडित को आश्वासन दिया कि जल्दी ही सभी व्यापारी भाईयो से मिलने और चाय पर चर्चा करेंगे आकर। इस अवसर साथ में विक्रम राजावत (प्रांसु), अतुल शुक्ला, शिवम दीक्षित, राम कृपाल यादव, मयंक शुक्ला ईट वाले, आशीष यादव, राजन चौहान, रजत मिश्रा, निखिल चौहान, अंकित शुक्ला,व मोरंग मंडी के सभी व्यापारी भाई उपस्थित रहे।