बेतिया की बेटी ने यूपी में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों पायी डिग्री।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला की एक बेटी जो धोकराहाँ पंचायत वार्ड 8 की निवासी बताई गई है,जिसका नाम,रफअत जहां शम्सी है। इसकी इस डिग्री प्राप्ति पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है, साथ ही इसने पूरे जिला को गौरवान्वित किया है,इसने यूपी यूनिवर्सिटी मेंअपने कामयाबी का परचम लहराया। 22 जुलाई 2023 को यूपी विश्वविद्यालय में आयोजित एक दीक्षांत समारोह में यूपी सरकार की राज्यपाल,आनंदी बेन पटेल के हाथों "बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री" की डिग्री हासिल की है। मौके पर उपस्थित यूपी सरकार की सांसद सह सीने अभिनेत्री,हेमा मालिनी ने रफअत जहां शम्सी को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया।शम्सी को संस्कृति विश्व विद्यालय मथुरा से चार वर्षों का कोर्स पूरा कर उक्त डिग्री हासिल किया है।शम्सीअपनी कामयाबी के पीछे अपने पिता, मोजिबुर रहमानअंसारी,मां जकीमा खातुन कोअपना आदर्श मानती है,जिनकी प्रेरणा से उसने यह मुकाम पाया है।प्रारम्भिक शिक्षा के लिये माधोपुर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षकों का शुक्रियाअदा किया,जिनकी बदौलत वह आगे बढ़ी है।संप्रति,शम्सी एएसजीआई अस्पतालअंजानपीर चौक, हाजीपुर में जूनियर डॉक्टर के पद पर पदस्थापित है।