पत्नी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने पर दहेज प्रताड़ना में पिता-पुत्र हुए गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
पत्नी ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई,इसकेआधार पर पुलिस ने सहोदरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी,शेख दहाड़ी का पुत्र,तबरेजआलम तथा स्वर्गीय शेख सुकदार का पुत्र,शेख दहाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उक्त जानकारी,थानाध्यक्ष,अभय कुमार ने संवाददाता को देते हुए बताया के इस मामले में तबरेजआलम की पत्नी ने थाना क्षेत्र के भोगाड़ी गांव निवासी,सुबुक कयास के आवेदन पर दहेज प्रताड़ना की प्राथिमिकी दर्ज हुई है।बताया जाता है की तबरेजआलम अपनी पत्नी को दहेज के लिए बराबर प्राताडित करता था, गुप्त सूचना से पता चला कि उसका नाजायज संबंधअन्य किसी दूसरीऔरत के साथ है,जिसके कारण वह हमेशा तंग करता था,पीड़िता को 3 बच्चें है।