Tranding
Sun, 20 Apr 2025 10:09 AM

पूर्वांचल पेन मैनेजमेंट अस्पताल का हुआ भव्य उद्घाटन।

पूर्वांचल के लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे डॉ. दलजीत सिंह - डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

पूर्वांचल पेन मैनेजमेंट सेंटर का उद्घाटन राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल एवं गोरखपुर के मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव एवं उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ,उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी के चेयरमैन चौधरी कैफुलवारा अंसारी , पंजाबी अकेडमी के माननीय सदस्य सरदार जगनैन सिंह नीटू जी डाक्टर महेन्द्र अग्रवाल जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर के किया|

इस अवसर पर संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि मुझे यह विश्वास है कि पूर्वांचल के लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे , मंगलेश जी ने शपूर्वांचल के पहले पेन क्लीनिक के उद्घाटन के अवसर पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कि पूर्वांचल में ऐसे क्लीनिक की बहुत आवश्यकता थी अब इस क्लीनिक के खुल जाने से लोगों को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा उनका समुचित इलाज यही हो जाएगा । डॉक्टर दलजीत सिंह निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा भी करेंगे |

डॉक्टर दलजीत ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों को सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम के आयोजक सरदार जसपाल सिंह ने सभी को अपना कीमती समय देने के लिए और कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर डा. सत्या पांडेय , डॉ. आनंद अग्रवाल, डा. अनिल श्रीवास्तव जी डॉ आदित्य लांबा , डॉक्टर अमरप्रीत कौर डॉ डीके सिंह डाक्टर मद्धेशिया जी , डॉ अंकित श्रीवास्तव , डाक्टर आशा जी ,डॉक्टर बाजपेई जी डॉक्टर रामशरण दास , डॉक्टर वत्सल खेतान , डॉक्टर अमित पांडे , डॉक्टर सीमा जी, डॉक्टर यशवर्धन जायसवाल, डॉक्टर कइरसइट जैसवाल श्री अशोक मल्होत्रा, सरदार अमरजीत सिंह सरदार राजेंद्र सिंह सरदार रविंदर पाल सिंह पप्पू जी , श्री भानु प्रकाश मिश्रा ,धर्मशाला बाजार के पार्षद छठी लाल जी,सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, सेराज अहमद कुरैशी, प्रवीण जी श्री दीनानाथ, सैयद रऊफ, चंद्र भूषण पांडेय, डॉ. यशवर्धन जयसवाल अब्दुल्ला भाई , कामिल भाई, सरदार नगर की शिव भक्ति सरदार हरप्रीत सिंह पप्पी, डॉ. पी एन सिंह, डॉ. एहसान अहमद,आदिल अमीन, सैय्यद इरशाद अहमद,ख्वाजा शमसुद्दीन, हाजी सोहराब खान, डॉ सैय्यद वसीम इकबाल, मिन्नत गोरखपुरी, शाहिन शेख, श्रीमती सीमा, श्रीमती प्रीतम कौर, श्रीमती दविंदर कौर, श्रीमती जसविंदर कौर, रागिनी पांडेय, आशिया , जसपाल सिंह , मनी सिद्दीकी,मिनहाज सिद्दीकी,इमरान खान आदि मौजूद रहे |

कार्यक्रम का सफल संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया |

Karunakar Ram Tripathi
26

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap