Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:05 PM

व्यापारी शिरोमणि दानवीर भामाशाह जयंती को व्यापारी दिवस घोषित करे सरकार - बंटीभैया

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।

प्रयागराज ज़िला महानगर उद्योग व्यापार मंडल एवम् उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा पूरे प्रदेश में माoप्रधानमंत्री/ माo नpमुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया इसी क्रम में यहां प्रयागराज ज़िला महानगर उद्योग व्यापार मंडल सहित 26 जून को पूरे प्रदेश में एक साथ माo प्रधानमंत्री माo मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई, इस संबंध में एक मांग पत्र उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी से औपचारिकता भेंट करते हुए संरक्षक एवं अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया एवं जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया। व्यापारियों का कहना है 

कि शिक्षक दिवस, श्रमिक दिवस के तर्ज पर दानवीर भामाशाह जी की जयंती को *"व्यापारी दिवस"* के रूप में घोषित किया जाए इस संदर्भ में मांग पत्र प्रयागराज         अपर जिलाधिकारी के माध्यम से भी संरक्षक एवं अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया, जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया।

जैसा कि सर्वविदित है कि भामाशाह जी ने अपने त्याग एवं दानवीरता के कारण इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गए हैं भामाशाह जी ने महाराणा प्रताप जी को राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी सारी संपत्ति/जमा पूंजी दान कर दी थी भामाशाह जी के दानवीरता के किस्से आज भी व्यापारी समाज को प्रेरणा देते हैं, व्यापारी समाज सदैव से सेठ, साहूकार और भामाशाह के रूप में जाना जाता रहा है तथा उसी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाह भी करते हुए सदैव स्वदेश व संस्कृति की रक्षा व जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहा है ।

हाल ही में कोविड-19 के समय व्यापारियों ने अपनी सेवा भाव को साकार करके दिखाया है, जैसा कि पूर्व में भी संगठन मांग कर चुका है कि व्यापारी समाज के सम्मान हेतु लोक हित के लिए अपना सर्वस्व दान करने वाले व्यापारी समाज के प्रेरणा स्रोत *भामाशाह की जयंती* को शिक्षक दिवस श्रमिक दिवस आदि की तर्ज पर *व्यापारी दिवस* घोषित किया जाए।

 ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महिला जिलाध्यक्ष जूही जायसवाल, महानगर वरिष्ठ महामंत्री निखिल पांडेय, महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी,सलमान भाई युवा अध्यक्ष गौरव करवरिया, युवा महामंत्री अंकित गुप्ता, जिला संगठनमंत्री भुवनेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी,जिला सचिव कमलाकांत मिश्रा,संदीप जायसवाल मुख्य सलाहकार कुलदीप पांडे सलाहकार चरणजीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय जी सोनी विशाल पाठक सोनू भरद्वाज जसप्रीत सिंह राजा विवेक खन्ना सौरभ जैन थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap