Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:43 AM

फिलीपिंस तक चमका भारत का सितारा।

सौहार्द शिरोमणि डा. सौरभ को मिला एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान। 

फिलीपिंस की यूनिवर्सिटी ने दिया डा.सौरभ पाण्डेय को दिया डॉक्टरेट की मानद उपाधि

तीन अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के मानद कुलपति की उपाधि प्राप्त कर चुके है डा. सौरभ पाण्डेय। 

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख एवम मानद कुलपति ऑनरेरी प्रोफ़ेसर डा.सौरभ पाण्डेय को ग्लोबल नेशन ओपेन युनिवर्सिटी फिलीपिंस के प्रमुख प्रो. डा. एलेन पीच द्वारा डॉक्टर ऑफ़ यूनिवर्सल हार्मोनी की उपाधि ऑनलाइन भेज कर विभूषित किया।

डा सौरभ पाण्डेय को यह सम्मान उनके द्वारा किए जा रहे धार्मिक सौहार्द,सेवा एवम मानवता के प्रचार प्रसार के लिए दिया गया है।

डा.सौरभ विगत दो दशक से धराधाम इंटरनेशनल के बैनर तले "सर्वधर्म स‌द्भाव' पर कार्य कर रहे हैं। सामाजिक और धार्मिक सद्‌भाव,के लिए डा.सौरभ सतत् दुबई थाईलैंड, नेपाल भूटान आदि देशों की यात्रा करते हुए भारत देश में भी अपने अभियान में अपनी धराधाम इण्टरनेशनल टीम के साथ सर्वधर्म सद्भाव की अलख जगा रहे हैं। डा. सौरभ के इन कार्यों का अध्ययन करते हुए विश्वविद्यालय ने उन्हें मानद डाक्टरेट" की उपाधि से अलंकृत किया है।विदित हो कि डा सौरभ पाण्डेय को न्यूमा इंटरनेशनल युनिवर्सिटी नाईजिरिया , वेबिस्टोन बाईबल इंटरनेशनल युनिवर्सिटी जिम्बोंबे एवम यूनाइटेड क्रिसचियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा इन्हे मानद कुलपति की उपाधि से विभूषित किया जा चुका है।देश विदेश से सैकड़ों सम्मान पत्र प्राप्त हो चुके है। डा सौरभ पाण्डेय द्वारा वर्ष 2008 में की गई 100 दिवसीय तटबंध यात्रा की तारीफ बी बी सी लंदन द्वारा किया जा चुका है।

धराधाम इंटरनेशनल परिवार अपने प्रमुख के सम्मानित होने पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Karunakar Ram Tripathi
30

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap