हारे जीते उम्मीदवारों को ही सौंपी जाएगी विधानसभा की जिम्मेदारी: हाजी फजल महमूद
स्वo प्यारेलाल गुप्ता का चित्र कार्यालय में लगाकर एवं माल्यार्पण करके फोटो का अनावरण किया
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं प्रमुख नेताओं की एक आवश्यक बैठक सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आए हुए प्रमुख नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास करके नगर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा का चुनाव लड़े प्रत्याशियों को प्रभारी बनाए जाने का निर्णय लिया गया तथा आगामी लोकसभा चुनाव में कानपुर शहर की सीट का परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष मेंआए उसके लिए एक ठोस रणनीति तय की गई!महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक अमिताभ बाजपेई कैंट विधानसभा क्षेत्र में विधायक हाजी मोहम्मद हसन रूमी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में विधायक हाजी इरफान सोलंकी के प्रतिनिधि हाजी सरताज अनवर किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में अभिमन्यु गुप्ता एवं गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में सम्राट यादव को प्रभारी नियुक्त किया
बैठक के अंत में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता का चित्र कार्यालय में लगाकर एवं माल्यार्पण करके फोटो का अनावरण किया!बैठक में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद केके शुक्ला शैलेंद्र यादव मिंटू बंटी सेंगर फैसल महमूद जावेद जमील नंदलाल जायसवाल कमलेश ओमर मोहम्मद शारिक साकिब अब्बासी मुमताज मंसूरी हाजी एहसान खान नरेंद्र कुमार आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!