कल्याणपुर में क्षेत्रीय लोगों ने जलजमाव को लेकर किया विरोध प्रदर्शन आगामी रविवार को प्रदर्शन करने की दी चेतावनी।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
नाले की सफाई में अनियमितता होने के कारण पिछले रविवार को क्षेत्रीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। सोशल मीडिया के माध्यम से एक सप्ताह की अंतिम चेतावनी दी थी । यदि नाला सफाई का कार्य सुचारू रूप से नहीं हुआ और पानी का प्रवाह चालू नहीं हुआ,तो खुद ही नाले में उतर कर सफाई करेंगे। समस्त जानकारी सोशल मीडिया एवं दूरभाष के माध्यम से क्षेत्रीय पार्षद वार्ड 23 ,विधायिका कल्यानपुर साँसद ,नगर आयुक्त कानपुर एडिशनल डायरेक्टर लोकल बॉडीज, एवम नगर विकास मंत्री जी को दे दी गई थी । जब कार्य मे सक्रियता नहीं दिखाई दी तो ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए उन सभी लोगो जिम्मेदार ठहराया जो इससे सम्बंधित हैं।
आज 3 दिन के बाद सक्रिय हुआ नगर निगम पहुंचा सफाई करने।
कल्याणपुर आवास विकास नंबर 3 में आधी आबादी के घरों का गंदा पानी संयोजक नालियों के माध्यम से सब्जी मंडी रोड के नाले तक पहुंचता है,पर नाले के पानी मे प्रवाह न होने की वजह से दूषित पानी निरन्तर भरा रहता है,जिसकी वजह से मच्छर और लार्वा संक्रामक रोगों के साथ संचारी रोगों को दावत दे रहे हैं। सोशल मीडिया व ट्विटर के माध्यम से शिकायत दर्ज होते ही संज्ञान लेकर नगर निगम ने तत्काल 3 दिन के अंदर मौके पर पहुंच कर नाले से सिल्ट वाला पानी निकालने के लिये सकिंग टैंक से पानी निकाल बाहर किया किन्तु उसका कोई स्थाई समाधान ना होने के कारण क्षेत्रीय लोगों ने विरोध जताया कि इसका स्थाई समाधान निकाला जाए,नगर निगम कर्मचारियों द्वारा दो बार इस कार्य को किया जा चुका है जिसमें अत्यधिक सरकारी धन का खर्च होना निश्चित है,फिर भी समस्या का समाधान जस का तस बना हुआ है इसके स्थाई समाधान कराने के लिए मौके पर नगर निगम की टीम द्वारा सर्वे करकर सही समस्या का निराकरण किया जा सकता है। लोगों द्वारा आपत्ति जताकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है वही स्वयं सेवक राजीव ने कहा की आस पास के लोग इस समस्या से पीड़ित हैं जिससे कि कई संचारी रोग और संक्रमण पनपने का खतरा हैं। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले साल भी इस नाले पर अतिक्रमण हटाकर स्थायी समाधान की बात कही गई थी काफी लिखापढ़ी करने और नगर विकास मंत्री जी के द्वारा संज्ञान में लेने पर कुछ कार्य किया गया पर स्थायी समाधान नहीं हुआ जिसकी वजह से स्थिति हर साल की तरह जस की तस बनी है।शाशन और जनता का लाखों रुपए बर्बाद भी होता है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से छेत्रीय पार्षद वार्ड 23, समाजसेवी पूनम पाण्डेय,स्वयंसेवक राजीव,विशाल गोंड,पवन बजाज,सफाई नायक राकेश एवम अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।