सिपाही भर्ती परीक्षा में मोबाइल के साथ एक परीक्षार्थी पकड़ाया।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
बेतिया में चल रहे कई सेंटरों पर मध् निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में एक परीक्षार्थी सभी नियमों कानूनों को तोड़कर एंड्राइड मोबाइल के साथ परीक्षा दे रहा था,बानुछापर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्रेड हार्ट उच्च विद्यालय के सेंटर पर अश्विनी कुमार नामक परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में एंड्राइड मोबाइल लेकर परीक्षा दे रहा था, जिसे वीक्षक के द्वारा पकड़ लिया गया,उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया। परीक्षा शुरू होने के पूर्व भी सभी नियमों की जानकारी दे दी गई थी,कि परीक्षा हॉल में एंड्राइड मोबाइल लेकर नहीं जाना है,इसके पहले सभी परीक्षार्थियों की चेकिंग भी की गई,और कहा गया कि जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल है,वह निकाल कर रख दें,इसके बावजूद भी अश्वनी कुमार नामक एक परीक्षार्थी,जिसकी पहचान,गया जिले के बाजीरगंज थाना क्षेत्र के श्रीगढ़िया गांव निवासी,सवर्गीय शशिभूषण सिंह के 20 वर्षीय पुत्र,अश्वनी कुमार के रूप में की गई है।ओपी थानाअध्यक्ष संतोष कुमार ने संवाददाता को बताया कि परीक्षार्थी से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है, साथ ही जप्त किए गए मोबाइल की जांच कराई जा रही है,ताकि पता चल सके कि परीक्षार्थी किस कारणवश मोबाइल को परीक्षा हॉल में लेकर बैठा था।