नोमैंस लैंड में ड्रोन उड़ाने पर 7 युवक,2 युवतियों को किया गया गिरफ्तार।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बाल्मीकि नगर के गंडक बराज पर शाम के समय भारत नेपाल सीमा को जोड़ने वाली ऐतिहासिक गंडक बराज के 18 नंबर फाटक पर कुछ युवक-युवतियों के द्वारा सुरक्षित क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से,बिना अनुमति ड्रोन उड़ाते 7 युवकों,2 युवतियों को गंडक बराज सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक,अंग्रेज सिंह ने हिरासत में ले लिया। एसएसबी के द्वारा जिन युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें, विनोद गुप्ता और सागर गुप्ता, पिता,देवी शर्मा,ग्राम सोहरैना थाना,भूटोली,जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश के अलावा हेमंत प्रजापति,पिता,चिंताहरण प्रजापति,परसौनी बुजुर्गों,शिवम चौरसिया,पिता,भाजू राम चौरसिया,भगत चौराहा निवासी, प्रवीण साहनी,भीम सहनी, आदर्श नगर देवरिया,आशुतोष, पिता,रामपुरा निवासी,सत्यजीत चौधरी,पिता,महेश चौधरी, लक्ष्मीपर,शिवाला,बंदना कुमारी, पिता,अभिनाथ पुरैनिया,मानसी कुमारी,पिता,गिरिधर कुमार प्रजापति,शुकुल महुवा,सभी जिला महाराजगंज निवासी को बाल्मीकि नगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष,विजय प्रसाद राय ने संवाददाता को बताया कि सुरक्षित क्षेत्र में अनधिकृत रूप से,बिना अनुमति ड्रोन को उड़ाना अपराध है। इस मामले में थाना कांड संख्या 43/23 दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को थाने से ही जमानत दे दी गई है। एसएसबी के उपनिरीक्षक,अंग्रेज सिंह ने भी संवाददाता को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी प्रकार का ड्रोन उड़ाना या फोटोग्राफी करना वर्जित है,इसे अपराध माना जाता है।