माह-ए-रमजान आया खुशियों का पैग़ाम लाया, पहला रोजा व जुमा आज।
तरावीह की नमाज के साथ इबादतों का दौर शुरु
सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
पिछले एक सप्ताह से घरों और मस्जिदों में माह-ए-रमजान के आने का इंतजार गुरुवार की शाम समाप्त हो गया। आखिरकार गुरुवार की शाम चांद का दीदार हो गया। चांद का दीदार होते ही पाक माह रमज़ान शुरु हो गया। सभी की जुबां से निकला माह-ए-रमजान आया खुशियों का पैग़ाम लाया और रमजान की आमद मरहबा।
तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत ने चांद का ऐलान किया। लोगों ने एक दूसरे से मिलकर और सोशल मीडिया पर बधाई देनी शुरु की। पहला रोजा शुक्रवार (जुमा) को है जो करीब 13 घंटा 45 मिनट का होगा। रमजान का आगाज जुमा से होने के कारण लोगों में काफी उत्साह है।
गुरुवार को पुरुषों ने मस्जिदों में एशा की नमाज (रात की नमाज) के बाद तरावीह की नमाज बाजमात अदा की। वहीं महिलाओं ने घरों में तरावीह की नमाज अदा की। तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमजान हेल्प लाइन नंबरों पर लोगों के सवालात के जवाब दिए जा रहे है। बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई। लोगों ने सहरी के लिए सामानों की खरीदारी की। बाजार में रोजा इफ्तार व सहरी के सामानों की दुकानें सज गई हैं। विभिन्न तरह के पैक में खजूर व सेवईयां बाजार में उपलब्ध है।
-------------------
सुन्नी
पहला रोजा (24 मार्च 2023)
सहरी - 4:31 बजे सुबह
इफ्तार - 6:16 बजे शाम
दूसरा रोजा (25 मार्च 2023)
सहरी - 4:30 बजे सुबह
इफ्तार - 6:16 बजे शाम
----------------------------