Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:02 PM

आरपीएफ की टीम ने बाराचट्टी से की टिकट दलाल को किया गिरफ्तार, 31हजार का ई टिकट बरामद।

रिपोर्ट :विनोद विरोधी

गया, बिहार।

जिले के बाराचट्टी से आरपीएफ की टीम ने ई -टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक इसी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव का रहने वाला है। जिसका नाम विकास कुमार बताया गया है। गिरफ्तार युवक बाराचट्टी बाजार स्थित मंगलम फोटोस्टेट की दुकान संचालन की आड़ में ई टिकट का भी काम करने की बात सामने आयी है।आरपीएफ के उपनिरीक्षक जावेद इकबाल ने बताया कि मुख्यालय स्तर से प्राप्त संदिग्ध प्रबल डाटा के सत्यापन हेतु आरपीएफ के अधिकारियों एवं सीआईबी के साथ संयुक्त टीम बनाकर की गई। छापेमारी में आईआरसीटीसी एजेंट द्वारा आईडी की आड़ में 6 पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग करते हुए दो अदद फ्यूचर ई टिकट एवं 13अदद पास्ट ई- टिकट बरामद किया गया है। जिसका मूल्य 31हजार57 रुपया बताया गया है ।उन्होंने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई हेतु मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक रामजी लाल बुनकर को सौंप दिया गया है।

Karunakar Ram Tripathi
61

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap