कार्यकर्ताओं की बैठक में राजद प्रत्याशी तनुश्री हुई शामिल।
कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए रहेगी हमेशा तत्पर - तनुश्री
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आम मतदाताओं, बुद्धिजीवियों से संपर्क अभियान शुरू कर दी है इसी कड़ी में आज जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी तनुश्री मांझी ने सुलेबट्टा स्थित एक होटल में पूर्व मुखिया अखिलेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग ली तथा लोगों को संबोधित करते हुए बोली कि इस बार राजद की जीत सुनिश्चित है। मैं जाति पांति से ऊपर उठकर तमाम कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में राजद प्रत्याशी तनुश्री मांझी ने कहा कि मैं अपने समर्थकों के बलबूते चुनाव मैदान में मुकाबले में खड़ी हूं। वैसे कोई भी मुकाबले में जीत आसान नहीं होती। उन्होंने अपनी नानी दिवंगत भगवती देवी एवं मां समता देवी से मिली विरासत व उसके द्वारा किए गए लगातार कामों के कारण भी हमें क्षेत्र में प्यार और स्नेह मिल रहा है। वैसे मैं भी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ राजनीति में भी लगी रही हूं।उन्होंने एक सवाल के जवाब में बोली कि राजद सरकार को लोग बेवजह जंगलराज की संज्ञा देकर गरीबों व वंचितों को बदनाम किया गया है। आज भी उससे ज्यादा हत्या, बलात्कार व अपराधिक घटनाएं हो रही है। नौकरी मांगने पर उन्हें लाठी बरसाया जाता है। किसानों के हित में कोई काम नहीं हुआ है। सूबे में आज भी पलायन जारी है।उन्होंने सुशासन की सरकार को लालू राज द्वारा डाले गए नींव के कारण ही सूबे विकास हुआ है। इस बार मैं भी विकास के नाम पर ही वोट मांग रही हूं। जाति धर्म से ऊपर उठकर और भी अधिक काम करने की जरूरत है। इस मौके पर मौजूद प्रमुख लोगों में प्रमोद कुमार, देव कुमार प्रसाद, बृजनंदन प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, सुनील प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार सिंह, राजेश कुमार आदि शामिल थे।