Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:46 AM
अपराध / Oct 18, 2025

पुलिस छापेमारीअभियान में शराब तस्कर सहित शराब एवं अस्त्र शस्त्र पकड़ाया।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

पुलिस को मिली गुप्त सूचना केआधार पर,छापेमारी करने के दौरान लोरिया थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति,दोआर्म्स,जिन्दा गोली एवं 92 लीटर शराब के साथअपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेतिया पुलिस को गोपनीय सूचना मिलने पर लौरिया थाना अंतर्गत ग्राम कंधवलिया में दीपक पटवा,शराब कारोबारीअपने घर में शराब के साथ-साथ अवैधआर्म्स छुपाकर रखे हुआ है।पुलिस अधीक्षक,बेतिया के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गयाl पुलिस टीम द्वारा ग्राम कंधवलिया में दीपक पटवा के घर पर विधिवत छापामारी की गई तो घर केअंदर दीपक पटवा एवं हरीश कुमार सिंह को एक पिस्टल,एक देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ-साथ 92 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में लोरिया थाना कांड संख्या 328/25 दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस छापेमारी में,

जिन समान की बरामदगी हुई है,उसमे 1 पिस्टल,2.देसी कट्टा-जिंदा गोली-3 खोखा-9

शराब-92 लीटर बरामद हुआ

इसमें जिनअपराधियों को गिरफ्तार किया गया है,उनमें

दीपक पटवा,पिता, ओमप्रकाश पटवा,ग्राम कंधवलिया ब्रह्म स्थान,थाना लौरिया।हरीश कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह,पिता बुचन कुमार सिंह,ग्राम सीतापुर,थाना लौरिया दोनों जिला पश्चिम चंपारण के बताए गए हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
32

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap