Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:23 PM

मोहम्मद शब्बू एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर/जन्दाहा (वैशाली) बिहार

जिले के जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र के सिलौथर गांव बाशिंदा मोहम्मद मुजफ्फर इमाम उर्फ छोटन के साहबजादे व एडमिशन सक्सेस प्वाइंट के मालिक मोहम्मद शब्बू को शिक्षा के मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन पर झारखंड राज्य के धनबाद शहर स्थित एक होटल में आयोजित शिक्षा कान्फ्रेंस के मौके पर धनबाद के माननीय विधायक राज सिंह के हाथों जी एन आई ओ टी की ओर से " एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड " से सम्मानित किया गया।यह कार्यक्रम धनबाद शहर के एक बड़े होटल में ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ग्रेटर नोएडा यूपी की ओर से बीते दिनों आयोजित किया गया था।इस अवसर पर झरिया धनबाद के माननीय विधायक श्रीमति रागिनी सिंह,जी आई एम एस के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह के अलावा बिहार के अन्य जिलों से कई गणमान्य उपस्थित हुए।मोहम्मद शब्बू को यह अवार्ड मिलने पर पिता मोहम्मद मुजफ्फर इमाम उर्फ छोटन,माता,भाई मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद शाहनवाज,मोहम्मद शहबाज,मोहम्मद जीशान,मोहम्मद एहसान के अलावा सैद मोहम्मद उर्फ सलहा पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश कुमार राय,मोहम्मद शहाबुद्दीन सिलौथर, मोहम्मद वसीम,मोहम्मद सोहैल,मोहम्मद शोएब महनार,सीपीआई एम एल नेता व इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के प्रदेश महासचिव राजू वारसी,इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के प्रदेश संगठन सचिव मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे,पत्रकार मोहम्मद दिलशेर,पत्रकार मोहम्मद शराफत खान,पत्रकार मोहम्मद आसिफ अता,मोहम्मद तनवीर समी,वैशाली जिला के मशहूर पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता आदि ने दिली मुबारकबाद पेश की है।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap