Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:42 AM

पूर्णिया के पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी,एसपी से सुरक्षा की लगाई गुहार।


रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर (वैशाली), बिहार।

बिहार में आए दिन पत्रकारों पर हमले और जान मारने की धमकी जैसे मामले आते रहते है।इसी तरह का फिर एक ताजा मामला प्रकाश में आया है।पूर्णियां में पत्रकार को जान से मारने की धमकी दिया गया है।इस मामले को लेकर पत्रकार ने पूर्णिया एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।इस संबंध में पत्रकार ने कहा कि भारत सीटीजन न्युज चैनल का संस्थापक हूँ। जिसे यु-टुयुब के मार्फत से दिखाय जाता है।जगह-जगह से संग्रहीत न्युज को यथावत आम आवाम तक पहुँचाने का कार्य निष्पक्ष रुप से किया जा रहा है।पूर्व कि भांति दिनांक 26.01.2025 को सभी सरकारी संस्थान का न्युज संकलित कर उक्त न्युज चैनल पर प्रसारित किया गया था।जिसमें खेमचंद बिठनौली पूर्व प्रखंड कार्यालय में झंडोतोलन के कार्यक्रम को कैमरे में कैद कर प्रसारित किया गया था।झंडोतोलन में कुछ खामीया का नारेबाजी गलत तरीके का पूर्व मुखिया मनोज कुमार यादव पिता स्वर्गीय सुक्कल यादव साकिन बसहा,पंचायत बिठनीली,पूर्व खेमचंद थाना के नगर जिला-पूर्णियां द्वारा गलत लगाऐ गये नारे को देखकर आकोशित होकर दिनांक 27.01. 2025 को समय 3:47 बजे दिन में मोबाईल से कॉल के द्वारा खुले तौर से धमकी देते हुए प्रसारण बंद करने हेतु कहा गया एवं अपशब्द का प्रयोग कर कहा कि पत्रकार मेरा विरोध करने वाला सड़क पर ही तुम्हारा होश ठिकाने लगा देगें एवं भाँति-भाँति तरीके से हत्या एवं अप्रिय घटना कारित करने व हत्या करने की बात कहकर गैर कानूनी दबाव बनाते हुए प्रसारण बंद करने हेतु मजबूर किया गया एवं उक्त मनोज कुमार यादव के उकसाने पर मनोज कुमार यादव के समर्थको द्वारा भी मानसिक प्रताड़ना व गाली गलौज किया जाता है।श्रीमान से अनुरोध है कि उक्त परिस्थिति को देखते हुए मनोज कुमार यादव पर अविलम्ब कानूनी कार्यवाही करते हुए मेरे एवं मेरे परिवार के जान माल की रक्षा किया जाय।जिससे स्वतंत्र पत्रकारिता पत्रकार समुदाय कर सके।एस एम भारत सिटीजन चैनल के संस्थापक मोहम्मद शमीम आलम ने आरक्षी अध्यक्ष पूर्णिया से अनुरोध किया है कि स्वतंत्र पत्रकारिता करने के लिए पत्रकारों को अविलंब सुरक्षा प्रदान किया जाए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
66

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap