माँ कोट की भगवती के दरबार में 16 फरवरी 2025 को श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का होगा शुभारंभ।
करुणाकर राम त्रिपाठी
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
महराजगंज जिले के नगरपंचायत परतावल वार्ड नंबर 02 बल्लभ नगर (तिवारी टोला) में स्थित माँ कोट की भगवती के दरबार कोट धाम में पिछले वर्ष की भाति इस वर्ष भी द्वितीय श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारम्भ किया जायेगा।
उक्त जानकारी राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय के प्रबंधक प्रज्ञेश कृष्ण त्रिपाठी ने दिया। उन्होंने बताया की
कार्यक्रम में प्रवचन कर्ता प्रियंका द्विवेदी एवं यज्ञाचार्य पंडित श्याम सुंदर पाठक अयोध्याधाम होंगे।
कार्यक्रम की रुपरेखा निम्न प्रकार है-
दिनांक -14 फरवरी 2025, दिन- शुक्रवार को नगर भ्रमण
दिनांक 16 फरवरी 2025, दिन रविवार को 2100 कन्याओं एवं राम दरबार की झांकी के साथ कलश यात्रा
दिनांक - 17 फरवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक प्रतिदिन तुलादान
दिनांक - 19 फरवरी 2025, दिन- बुद्धवार को राम विवाह भव्य बारात कार्यक्रम शिव मंदिर परतावल कस्बा से दुर्गा मंदिर तक...
दिनांक 23 फरवरी 2025, दिन रविवार को दीपदान एवं महाआरती
दिनांक - 24 फरवरी 2025, दिन सोमवार प्रातः यज्ञ हवन एवं कन्या पूजन
दिनांक - 24 फरवरी 2025, दिन सोमवार सायं रावण दहन
दिनांक - 25 फरवरी 2025, दिन मंगलवार महाभण्डारा एवं गोरखपुर आर के झाँकी ग्रुप द्वारा झांकी नृत्य के साथ यज्ञ का समापन...