Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:24 AM

युवक को बेरहमी से हत्या कर लाश को जलाया, प्रेम प्रसंग का मामला।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बेतिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या के एक मामला में बड़ा खुलासा करते हुए मृतक,आशिफ हुसैन के पिता, अनवरआलम ने नगर थाना प्रभारी,मनोज कुमार सिंह,के साथ कलर हाउस दुकान के मालिक के बेटे की मिली भगत से मेरे बेटे की हत्या के मामला को दबाया गया है, अगर समय रहते मेरा FIR नगर थाना प्रभारी के द्वारा दर्ज कर इस पर कार्रवाई की गई होती साथ ही समय रहते जांच पड़ताल किया गया होता तो निश्चित रूप से मेरा बेटा जिंदा मिला होता। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि यह मामला दरअसल नयाटोला संतघाट रोड स्थित हरिओम ड्रेसेज के मालिक,रवि कुमार गुप्ता, पिता,चांदमल गुप्ता की बेटी के साथ मृतक,आशिफ हुसैन का प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया। इस संबंध में सुबह इमली चौक पर दो आरोपी को पकडडा गया, जिसे टाउन थाना पुलिसअपने कस्टडी में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।

मृतक,आशिक हुसैन के पिता अनवरआलम ने इस कांड के बारे में पूर्णरूप से जनता और मीडिया कर्मियों के सामने कांड से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए इस घटना का पूर्ण रूप से इल्जाम नगर थाना प्रभारी,मनोज कुमार सिंह और स्थानीय लाल बाजार स्थित,कलर हाउस दुकान के मालिक के बेटा की मिलीभगत से हत्या कर शव को जलाने और सिरिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शव को झाड़ी में फेंकने का इल्जाम लगाया है,मृतक के पिता अनवारआलम नेआम नागरिक और मीडिया कर्मियों के सामने विस्तृत रूप से घटना की जानकारी देते हुए,मृतक की हत्या की सारी जिम्मेदारी नगर थाना प्रभारी,मनोज कुमार सिंह और रवि कुमार पर लगाई है, यह घटना पुलिस के उच्च पदाधिकारी के द्वारा जांच का विषय है,ताकि संबंधित नगर थाना प्रभारी,मनोज कुमार सिंह और रवि कुमार को इसकी सजा मिल सके।साथ ही इस घटना का वस्तुस्थिति सामने आए, साथ ही आम जनता को इस घटना के बारे में पूरी सच्चाई की जानकारी मिल सके।

Karunakar Ram Tripathi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap