Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:14 AM
धार्मिक / Sep 16, 2024

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वाले मुतवल्लियों को माला पहनाकर व मोमेंटो देकर किया सम्मानित।

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तरप्रदेश।

हर साल की तरह इस साल भी इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद व महासचिव हाजी सोहराब खान के नेतृत्व में जुलूस-ए मोहम्मदी उठाने वाले सभी मुतवल्लियों का बेनीगंज में नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर नारे हैदरी नारे रिसालत या रसूल अल्लाह के नारों के बीच जोरदार इस्तकबाल किया गया तथा मुतवल्लियों को माला पहनाकर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा उनका हौसला अफजाई भी किया गया 

अमन का पैगाम लेकर महानगर के जाफरा बाजार घासीकटरा मोहनलालपुर कसाई टोला अंधियारी बाग बड़े काजीपुर दीवान बाजार हुसैनिया इमामबाड़ा बक्शीपुर अलीनगर हजारीपुर इलाही बाग बहरामपुर सहित विभिन्न इलाकों से निकला तथा कमेटी की जाने से शहर के जुलूस का इस्तकबाल फल व बिस्कुट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद महासचिव हाजी सोहराब खान सैयद वसीम इकबाल शकील शाही मिन्नत गोरखपुर मोहम्मद अनीस एडवोकेट मोहम्मद अदील अख्तर खान लड्डन खान हामिद अंसारी नदीम अहमद सिद्दीकी सैयद मो अनस हाजी खुर्शीद अहमद मोहम्मद वसीम खालिद मकरानी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
62

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap