Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:00 AM

द्वितीय प्रवेश परीक्षा संपन्न उमड़ी अभिभावकों एवं छात्रों की भीड़..

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

सिकंदरपुर,बलिया।

तहसील सिकंदरपुर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध एवं ख्याति लब्ध विद्यालय ज्ञान कुंज एकेडमी बंशी बाजार नवानगर बलिया में आज दिनांक 31 मार्च 2024 दिन रविवार को द्वितीय प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई जिसमें कुल पंजीकृत 314 छात्रों के सापेक्ष 11 छात्र अनुपस्थित रहे एवं 303 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया।

परीक्षा संयोजक दीपक तिवारी ने बताया कि परिषदीय मानक के अनुसार प्रत्येक कक्षा में 24 छात्रों की बैठने की व्यवस्था की गई थी इस प्रकार कुल 14 कक्ष प्रयुक्त हुए। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 28 कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए थे ।उप प्रधानाचार्या श्रीमती शीला सिंह के नेतृत्व में गठित सचल दल निरंतर चक्रमण करता रहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पांडेय ने बताया कि प्राप्तांकों के आधार पर एवं रिक्तियों के सापेक्ष छात्रों का प्रवेश लिया जाएगा। परीक्षा का परिणाम दिनांक 7 अप्रैल 2014 दिन शनिवार को उद्घोषित किया जाएगा।

 प्रवेश परीक्षा का परिणाम विद्यालय के स्कूल डायरी एप के माध्यम से सभी पंजीकृत छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही साथ अभिभावक विद्यालय के सूचना पट्ट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।चयनित छात्रों का प्रवेश 9 अप्रैल 2024 दिन सोमवार से प्रारंभ होगा।

विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेंद्र सिंह ने चौकी प्रभारी मालदह श्री शिवमूर्ति एवं उनके टीम को शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने के लिए एवं क्षेत्र की जनता को अपार जन समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

विद्यालय के अध्यक्ष श्री ज्योति स्वरूप पांडेय ने बताया कि विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु अपनाए गए विभिन्न आयामों की ही परिणाम है कि क्षेत्र में ज्ञान कुंज एकेडमी के प्रति लोगों की स्वीकार्यता दिनानुदिन बढ़ती जा रही है।

परीक्षा के सफल संचालन में प्रियंका त्रिपाठी, रंजीत शर्मा, सागर वर्मा , शीला सिंह, आदित्य कुमार पांडेय, आशुतोष तिवारी, अविनाश तिवारी, अनीता सिंह , सुप्रिया श्रीवास्तव, शीबा नाज़, माधुरी, प्रियंका, अंकिता शुक्ला, सौरभ वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

Karunakar Ram Tripathi
79

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap