Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:21 PM
शिक्षा / Feb 25, 2024

उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

पार्वती किड्स मेमोरियल स्कूल रामकृष्ण नगर कानपुर नगर स्कूल में अध्ययनरत पी०जी० कक्षा से कक्षा 8 तक के बच्चों में प्रथम/द्वितीय /तृतीय श्रेणी में पास छात्र/छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने का कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय अजय बौद्ध जी, सुप्रिंटेंडेंट (सी०जी०एस०टी०), कानपुर नगर ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस स्कूल के बच्चों ने मेहनत करके अच्छी शिक्षा ग्रहण की है और अपने उज्जवल भविष्य को आगे बढ़ा रहे है। स्कूल के प्रबंधक श्री पंकज जायसवाल व अध्यापिकाओं ने बच्चों के साथ संघर्ष/ मेहनत करके अच्छी शिक्षा दी है जिससे स्कूल में बच्चे अच्छे नम्बरों से प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी में पास हुये बच्चों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। पुरस्कृत व प्रशस्ति पत्र बच्चों की सूची निम्न है -

कक्षा पी०जी० के शुभ, नर्सरी प्रशंसा जेम्स, अवार्निका सैनी, देवांश सैनी, एल०के०जी० के शिवांगी गौतम, अविरल गुप्ता,अंकुश गुप्ता, यू०के०जी० के देव वर्मा, सिद्धार्थ गौतम,कक्षा-1 के मानवी जेम्स, काविया मिश्रा, आराध्या मिश्रा,कक्षा-2 के अंशिका राजपूत, आदर्श कटेरिया, यश वर्मा, रिया कश्यप, कक्षा-3 अतुल वर्मा, आदित्य वर्मा, कक्षा-4 के ऐश्वरिया कश्यप, अनन्त मिश्रा, कक्षा-5 अरनव, कक्षा-6 स्नेहा बाथम, नमन श्रीवास्तव, प्रिया सोनी, कक्षा-7 के वैशनवी, कक्षा-8 के आयुष। पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र के कार्यक्रम में आये हुए अभिभावकगण व स्कूल की अध्यापिकाओं /अध्यापक लता,जया,कोमल,नेहा, प्राची, रश्मी, कविता, शोभा, अनिता, अमित का पूर्ण सहयोग रहा है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
64

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap