रेलवे ढाला के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव हुआ बरामद।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
बेतिया मुजफ्फरपुर रेल खंड पर बारीटोला ढला के पास रेलवे ट्रैक पर एकअज्ञात युवक का शव को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने संवाददाता को बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव कोआपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मुफस्सिल थानाअध्यक्ष, ज्वाला कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि अज्ञात युवक की उम्र 30 से 40 साल के बीच लग रही है, प्रथम दृष्टि मानसिक रूप से वि विक्षित लग रहा था। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रख दिया गया है। सूत्रों के अनुसार थानाअध्यक्ष को देर रात सूचना मिली कि बारीटोला रेलवे ढाला के पास रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन से ठोकर लगने से एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस को सूचना मिलने पर, दरोगा राजीव कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे,मृतक के सर और शरीर पर चोट के निशान थे,जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि उसकी मौत ट्रेन के चपेट में आने से हुई है।