Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:59 AM

आंदोलनकारी ने अपनी मांगों को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन।

रिपोर्ट :विनोद विरोधी

गया, बिहार।

लोक समिति , छात्र - युवा संघर्ष वाहिनी और मजदूर - किसान समिति के संयुक्त तत्वावधान में जिला समाहर्ता के समक्ष विशाल जन प्रदर्शन किया गया। मगध विश्वविद्यालय में सत्र नियमित करने, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बंद करने , भूदान की जमीन की खरीद - बिक्री बंद करने , बसे हुए जमीन पर बासगीत पर्चा निर्गत करने , न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाने, बिहार में एपीएमसी के मंडी पुनर्स्थापित करने आदि मांगों को लेकर एडीएम (कानून और व व्यवस्था) से शिष्टमंडल मिला। शिष्टमंडल ने 19 सूत्री से युक्त स्मार - पत्र सौंपा और बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में बातें हुई। तत्पश्चात शिष्टमंडल पुनः गांधी मैदान पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। सभा में एडीएम से प्रतिनिधि मंडल की हुई बातचीत का ब्यौरेवार बताया गया । प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री कौशल गणेश आजाद राष्ट्रीय संयोजक, लोक समिति, डॉ. मुन्द्रिका प्रसाद नायक , रामलखन भगत, बालेश्वर मांझी, कवीन्द्र प्रसाद सिंह, नाथुल पासवान, जगदेव सिंह, जिला अध्यक्ष , जेपी सेनानी , बिशुनधारी सुमन, जिला संयोजक , मजदूर - किसान समिति , पुतुल कुमारी , जिलाध्यक्ष , मीरा देवी , सदस्य , संचालन समिति । प्रदर्शन में बोधगया, बाराचट्टी, डोभी, मोहनपुर, फतेहपुर, आमस , गुरुआ, परैया , टेकारी, वजीरगंज, मानपुर, इमामगंज , शेरघाटी प्रखंडों से अपने साधन से आये थे ।

Karunakar Ram Tripathi
92

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap