प्रवक्ता कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय जन सुराज कार्यालय में एक कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया,जिसको संबोधित करते हुए जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि जन सुराज पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की सोंच को आम आदमी तक पहुंचाने में सभी जन सुराजियों को सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है। इसके लिए जन सुराज के नेताओं/ कार्यकर्ताओं को सीधे जनता से जुड़कर उन्हें प्रशांत किशोर की बातों को पहुंचाना होगा।उक्त बाते बेतिया में आयोजित जन सुराज प्रवक्ता कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही,उन्होंने जिले के सभी प्रखण्डों के प्रवक्ताओं से जनहित के मुद्दों पर मजबूती सेआवाज उठाने के साथ मीडिया के सहयोग सेअवाम तक पहुंचाने की अपील की। कार्यशाला के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय ठाकुर ने कहा कि बिहार में गरीबी,फटेहाली,अशिक्षा, बेरोजगारी,अपराध,भ्रष्टाचार, अफसरशाही चरम सीमा पर पहुंच गई है,साथ ही आज की जनता मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले बत्तीस वर्षों से लालू यादव, नीतीश कुमार तथा भाजपा समर्थित सरकारें रही है।इन सरकारों ने गरीबो,बेरोजगारों कोअनेक शब्जबाग दिखाए उनके विकास का ढिंढोरा पीटा मगर इन सभी पार्टियों के नेताओं ने हम सभी बिहारियों को धोखा में रखा,सरकार द्वारा कराए गए आर्थिक सर्वेक्षण ने बिहारियों की दुर्दशा को साबित कर दिया है,वहीं विकास के सरकारी दावों की पोल खोल कर रख दिया है। कल कारखाना नहीं खोला गया,साथ ही शिक्षा व्यवस्था को ठीक नहीं किया गया। बिहार को मजदूर बनाने की फैक्ट्री बना कर रख दिया। इन नेताओं ने पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने अपनी नज़रों से देख रहे हैं कि विकास के सरकारी दावे झूठ का पुलिंदा है।इन सरकारों ने न केवल पिछड़ों,अति पिछड़ों,दलितों, अल्पसंख्यकों को धोखा दिया, बल्कि उनकी हकमारी की। वल्कि बिहारियों को समान रूप से ठगने और लूटने का काम किया। संजय ठाकुर
ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर की पदयात्रा निरंतर जारी है,अभी तक उन्होंने दस जिलों की पदयात्रा पूरी कर ली है। पदयात्रा अभी ग्यारहवें जिला मधुबनी में चल रही हैं। पदयात्रा के दौरान कैंप से लेकर गांवों में प्रशांत किशोर को देखने,सुनने और उनका स्वागत करने हेतु उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रमाण है कि जनता जिस नये राजनीतिक विकल्प की तलाश में थी,वह उसे प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज के रूप में मिल गया है। उन्होंनेआगे कहा कि गांवों में फैले सभी संस्थापक सदस्यों,प्रखण्ड , अनुमंडल एवं जिला स्टेयरिंग कमिटी के सदस्यों से भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने सभी जन सुराजियों से प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज की बातों से लोगों को अवगत कराने और उन्हें जन सुराज में शामिल करने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। मौके पर जिला के जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता, मोहम्मद गयासुद्दीन,जिला प्रवक्ता,इंजिनियर अशरफ़, अर्चना बाला,तरुण बिहारी, मीडिया प्रभारी,सिकन्दर चंद्रा, जिला सभापति,तुलसी चौधरी, जिलाअध्यक्ष,बीकई महतो, संगठन महासचिव,राघवेन्द्र पाठक,खालिद सैफुल्लाह, समेत बड़ी संख्या में जन सुराज के कार्यकर्ता और प्रवक्ता मौजूद थे।