Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:23 AM

बिहार सरकार के ST/SC मंत्री का परिसदन में हुआ प्रेस कांफ्रेंस।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

स्थानीय परिसदन के सभागार में,बिहार सरकार के अनुसूचित जाति/जनजाति के मंत्री, रत्नेश सदा का प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ,जिसमें जिला के सभी पत्रकार उपस्थित हुए। पत्रकारों ने विभिन्न विषयों पर मंत्री से प्रश्न किया,जिसका उचित एवन संतोषप्रद जवाब मंत्री से नहीं मिल सका।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं पहली बारआपके जिला (बेतिया)में आया हूं,साथ ही मुझे इसका भौगोलिक स्थिति एवं इससे संबंधित बातों की जानकारी पूरी तौर पर नहीं हो सकी है,जिसके कारणआप लोगों के प्रश्नों का जवाब संतोषप्रद नहीं मिल सका, इसके बाद जब कभी भी इस जिला में आने का मौका मिलेगा,तो मैं दो-तीन दिनों के लिए इस जिला में रहूंगा,और इस जिले की समस्त ज्वलन्त समस्याओं एवं अन्य बिंदुओं की जानकारी प्राप्त कर,आप लोगों से पुनःखुलकर बात कर सकूंगा। मंत्री ने आगे बताया कि प्रत्येक एसटी/एससी जाति के लोगों को 5 डिसमिल जमीन दिया जाएगा,साथ ही इस जाति के पढ़ने वाले छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय,छात्रावास सबनाने की भी दिशा मेंअग्रसर कार्रवाई की जाएगी, सरकार द्वारा घोषित सभी लाभांवित योजना को इस जाति के लोगों को दिलाने की कोशिश किया जाएगा,मंत्री के द्वारा बेतिया, लोरिया में सम्मान समारोह में भाग लिया गया,जहां सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद पुनःवापस पटना लौट गए।प्रेस कांफ्रेंस के दरमियान पत्रकारों के लिए कोई खास,किसी तरह का कोई व्यवस्था नहीं दिखा, जिससे पत्रकारों में थोड़ा रोष भी देखने को नजरआया।

मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में,जदयू जिलाअध्यक्ष,शत्रुघ्न कुशवाहा, मीडिया प्रभारी,देवनारायण राम,राजेश बैठा, विजय राउत, संजय मिश्रा,बबलु पटेल उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
81

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap