Tranding
Sun, 14 Dec 2025 03:35 AM

पीएम मोदी की मन की बात का 101 वां एपिसोड देखने की रही उत्सुकता।

पनकी के बी ब्लॉक में भाजपा पदाधिकारी सुरेंद्र मिश्रा के निवास स्थान पर सेकंड सेंचुरी का प्रथम एपिसोड देखने को रही भारी-भरकम भीड़ बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनमानस रहा मौजूद।

अमित कुमार त्रिवेदी

 कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

महानगर पनकी क्षेत्र के बी ब्लॉक पनकी में वार्ड अध्यक्ष बीजेपी सुरेंद्र मिश्रा के निज निवास स्थान पर दिनांक 29,5, 2023 को सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री के 101 वें मन की बात में आम जनमानस के साथ भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे। नवनिर्वाचित पार्षद आरती त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात में युवाओं की बात होती है और युवाओं को उनकी बातों से प्रेरणा भी मिलती है उन्होंने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री ने युवा संगम की बात की और उन्होंने असम और बिहार के युवाओं से बात की इसे सुनकर अच्छा लगा है वही वार्ड अध्यक्षसुरेंद्र मिश्रा ने बताया जब से मन की बात का प्रथम एपिसोड शुरू हुआ तब से वह लगातार मन की बात सुनते चले आ रहे हैं प्रधानमंत्री की इस अनूठे आयोजन को लेकर देश दुनिया बहुत कुछ सीख भी रही है भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नाथ पांडे ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो व टीवी के माध्यम से मन की बात देश की जनता तक पहुंचाने का एक माध्यम है प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री के रेडियो संबोधन के माध्यम से जुड़ने, सुझाव देने और सह भागी शासन का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करता है।

 प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम समाप्ति के बाद नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करने की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया नरेंद्र मोदी जिंदाबाद व भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

   इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिनव त्रिवेदी, कुशाग्र कोहली,विनोद शुक्ला, अश्वनी पाल ललित उपाध्याय, श्याम त्रिपाठी, अभय मिश्रा , अर्चना मिश्रा,पूनम कपूर, करुणा सिंह, मीना सिंह मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
101

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap