थाना सचेण्डी पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त किया गिरफ्तार।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व सहायक पुलिस आयुक्त पनकी के कुषल नेतृत्व व मार्गदर्शन में माना सर्चण्डी पुलिस द्वारा टीम गठित करके माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट के अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पतारसी सुरागरसी करते हुए वारण्टी अभियुक्त मनोज पुत्र गंगागंज निवासी जगतपुर भौसी जरिगांव थाना सोयी कानपुर नगर को ग्राम भीसी जरिगांव थाना सचेण्डी कानपुर नगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किया गया वारण्टी अभियुक्त न्यायालय से निर्मत गैर जमानतीय वारण्ट के बाद से फरार चल रहा था। वारण्टी अभियुक्त के विरुद्ध थाना सबैण्डी कानपुर नगर पर विधिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेजा गया है।