Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:28 AM

10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में रुद्र कला एकेडमी ,एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन ट्रस्ट एवम हरि एस फॉउन्डेशन ने प्रश्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम।

साहिबे आलम 


लखनऊ, उत्तर प्रदेश।


उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष में क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय पर्यटन निर्देशालय, उत्तर प्रदेश, नव अंशिका फाउंडेशन एवं थियेटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट, हरी एस० फाउंडेशन एवं रुद्र कला एकेडेमी के संयुक्त प्रयास में आओ निखारे प्रतिभा में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता और जज की भूमिका में कथक नृत्यांगना मानसी गिरी जी के द्वारा निभाई गई । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा गीत,नृत्य, नाटक, फैशन शो, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, गणतंत्र दिवस कार्ड प्रतियोगिता, टेस्टी फूड बेबी सो,ढोलक प्रतियोगिता और बड़े प्रतिभागियों के द्वारा नृत्य और गायन का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में यूथ क्लब की प्रश्तुत भी प्रदर्शित की गई। एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन ट्रस्ट के चेयरमैन शैलेन्द्र मोहन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के दिवस के उपलक्ष में हमें यह अवसर प्राप्त हुआ है कि हम बच्चों के अंदर कुछ अच्छे विचारों को रोप सकें ताकि वे समाज में अपनी योग्यता को अच्छी भावना के साथ सबके सामने ला सकें। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उन लोगों को मंच पर लाना चाहते हैं या मंच उपलब्ध कराना चाहते हैं जिनके अंदर प्रतिभा तो है लेकिन वह सही मंच ना पा करके अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने में नाकाम रहे हैं । हम माननीय मुख्यमंत्री जी के लक्ष्य को पूरा करने में अपनी पूरी शक्ति लगा देंगे ताकि प्रदेश में छुपी प्रतिभाओं को देश ही नही विश्वपटल पर दिखा सकें। हरी एस० फाउंडेशन के अध्यक्ष जीतू राजपूत ने बताया कि बच्चों के अंदर व्याप्त भय को समाप्त कर उनको सही दिशा निर्देश देकर समाज के सम्मुख लाना और उनकी प्रतिभा को मंच के माध्यम से उच्च स्थान पर ले जाना है। रुद्र कला एकेडमी की संचालिका निधि तिवारी ने बताया कि हम सभी मिलकर पूरे मण्डल में आओ निखारे प्रतिभा।     कार्यक्रम के माध्यम से जगह जगह जाकर प्रतियोगिताओं के माध्यम से छुपी हुई और अवसर न पाने वाली प्रतिभाओं को आगे लाकर उनको मंच प्रदान करेंगे ताकि (माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का लक्ष्य कि हर व्यक्ति में छुपी उनकी विलक्षण कला को रोजगार में परिवर्तित करना है) उनका भविष्य बेहतर हो सके नृत्य प्रतियोगिता में आयुष चौहान, वंश राजपूत, लवकुश कुमार,यशस्वी श्रीवास्तव, शाइनी श्रीवास्तव, प्रियांशी शर्मा और लाभांशी बाजपेयी ने भाग लिया। थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश के सभी नई संस्थाओं के कलाकारों को मंच मिले और उनके प्रतिभा को निखार कर एक नई पहचान बनाई जा सके। नवअंशिका फाउंडेशन की अध्यक्षा नीशू त्यागी का प्रयास होगा कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में यूपी दिवस के उपलक्ष में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जिले की जितने भी प्रतिभाएं हैं उनको आओ निखारे प्रतिभा के माध्यम से उनको मंच देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ आने वाली पीढ़ी को कला और संस्कृति को आगे बड़ाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

Karunakar Ram Tripathi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap