बर्थडे पार्टी से घर लौट रही नाबालिक से किया दुष्कर्म
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
नाबालिग की यूवतियों का घर से बाहर निकलना,कोचिंग, स्कूल जाना,शादी ब्याह,बर्थडे पार्टी,छठीयार केअवसर पर अपने संबंधियों किया जाना, वहां से घर लौटना के क्रम में अपहरण का होनाआम बात बन गई है। इसी क्रम में संवाददाता कोई घटना के बारे में पता चला है कि एक नाबालिग लड़कीअपने संबंधी के यहां से बर्थडे पार्टी से घर लौट रही थी,तभी रास्ते में उसको पकड़ कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। नाबालिग ने इस संबंध में नौरंगिया थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है और साथ ही इस प्रश्न की में उसने अपने गांव के ही सहेली के फ्यूजर भाई नीतीश उसके दोस्त कमलेश को आरोपित किया है पुलिस ने एक आरोपी नीतीश को गिरफ्तार कर लिया है नौरंगिया थाना अध्यक्ष शुभम कुमार ने संवाददाता को बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच कराई जा रही है दूसरे आरोपित को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थाने को दिए गए आवेदन में नाबालिग ने कहा है कि 25 नवंबर को मैं अपनी सहेली के साथ उसकी बुआ के घर मदनपुर बर्थडे पार्टी में गई थी अगले दिन 26 नवंबर को मैं सहेली के साथ बाइक से घर लौट रही थी,मैं उसके फुफेरे भाई नीतीश के दोस्त कमलेश के बाईक पर सवार थी, जबकि मेरी दोस्त हो अपने भाई नीतीश की बाइक पर बैठी थी इस दौरान दोनों हम लोगों को नहर के रास्ते ले जाने लगे कुछ दूर जाने के बाद कमलेश ने बाइक रोक दी और मेरे साथ जबरदस्ती शुरू कर दिया,मैं चिल्लाती रही, लेकिन वह नहीं माना,मेरे पीछे छूटने पर सहेली के भाई की बाइक रूकवाई, मेरी चीख पुकार सुनकर मेरे पास आना चाही, लेकिन नीतीश नहींआने दिया।घटना के बाद हम दोनों को छोड़कर दोनों युवक फरार हो गए।हम दोनों किसी तरह अपने घर पहुंचे, अपनी आपबीतीअपने परिजनों को सुनाई। घटना केअगले दिन नौरंगिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।