Tranding
Sat, 13 Dec 2025 11:53 PM
अपराध / Nov 18, 2025

बेतिया छावनी ओवरब्रिज उद्घाटन के 8 महीना बाद ही 12 गड्ढे बने।

कमीशन का खेल आया नजर।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

छावनी ओवरब्रिज बहुत सारे आंदोलन,संघर्ष,धरना प्रदर्शन के बाद फरवरी 2025 में बनकर पूरी तरह से तैयार हो गई।9 मार्च को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने काफी तामझाम के साथ चनपटिया नकटियागंज की ओर जाने वाली लेने का उद्घाटन किया। उद्घाटन केआठ माह के बाद ओवरब्रिज पर जगह-जगह 12 जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। अगस्त माह में हुई पहली बरसात में इसकी गुणवत्ता का पोल खुल गया है,कमीशन खोरी नजर आ गई। सड़क जगह-जगह से ही दरकना टूटना,गड्ढा बनना,उखाड़ना शुरू हो गया है,जो चनपटिया वाले लेने में करीब 2 फीट तक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, गड्ढा बन गए थे,उसके बाद जो गढ़ों की मरम्मती की कोरम पुरी की गई,लेकिन एक महीना बाद जिस जगह मरम्मती की गई थी,वह गड्ढे बन गए हैं,इनकेअलावे लोरिया बगहा वाले लेन में 10 जगह सड़क टूट गई है,

जिससे बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं,जिससेआवागमन करने वाले वाहनों के लिए बड़े हादसे कोआमंत्रण कर रहे हैं।

यह सड़क जिले के 14 प्रखंडों पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में, पड़ोसी देश नेपाल के जिला मुख्यालय को जोड़ता है, इससे प्रतिदिन 2 हजार से ज्यादा छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं,ऐसे में जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है,इसके बावजूद भी रेल प्रशासन मौन बना हुआ है।जाम की समस्या को लेकर छावनी मेंआरओबी निर्माण को लेकर वर्ष 2015 में शहरवासी,बुद्धिजीवी, राजनेता,कई सामाजिक संगठनों नेआंदोलन में भूख हड़ताल किया था,यह आंदोलन करीब दो सप्ताह से ज्यादा समय तक चला था। आंदोलन कार्यों में सरकार, जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन परआरओबी निर्माण में बाधा बनने काआरोप लगाया था,हालांकि जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के कारण मामला शांत हुआ।

आंदोलन,संघर्ष,धरना प्रदर्शन

के बाद केंद्र सरकार ने छावनी मेंओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति दी,उसके बाद तत्कालीन रेल राज्य मंत्री, मनोज कुमार सिन्हा ने 3 मई 2017 को आरओबी का शिलान्यास किया था,उसके बाद103 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ इसको पूर्ण करने के लिए 6 जून 2020 को डेडलाइन तय की गई थी,लेकिन कोविड महामारी और निर्माण एजेंसी की शिथिलता के कारण इसका निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूरा नहीं हो सका।आरओबी निर्माण करने में एजेंसी ने 8 वर्ष लगा दी, उसके बाद आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया। छावनीओवरब्रिज में क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मती का निर्देश विभाग को दिया गया है जल्द ही इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा,ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी,आवागमन में,या पैदल चलने में नहीं हो।इस बात की जानकारी,जिला पदाधिकारी,धर्मेंद्र कुमार ने संवाददाता को दी है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
16

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap