Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:42 AM
राजनीति / Oct 17, 2025

आलोक सविता ने बीएसपी का दामन थामा।

हफीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

बहुजन समाज पार्टी की लखनऊ में रैली होने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश उत्पन्न हो गया है इसी प्रकरण में शोषित, मजलूमों,एवं वंचितों की नेता बहन मायावती से शिष्टाचार भेंट की ! नंद वंशी समाज के आलोक सविता ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ मिलकर सदस्यता ली और बहन को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की पूर्ण कोशिश का यकीन दिलाया। आलोक सविता ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा था बहन कुमारी मायावती ने समाज के लिए अनेक कार्य किए हैं लेकिन प्रदेश की जनता ने उनकी मेहनत को नहीं समझा जिसका परिणाम दलित समाज को सम्मान नहीं मिल रहा है। लेकिन आगामी 2027 में प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का परचम लहराएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
29

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap