Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:59 AM

इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल छावनी में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि, नगर के छावनी वार्ड संख्या 5 में संचालित आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में 5 जून को मदरसा इस्लामिया बेतिया एवं एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के द्वारा संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के फूल एवं फलदार वृक्षों एवं फुल पौधों का पौधारोपण किया गया।

विद्यालय के निर्देशक,नुरुल इस्लाम, सनाउल्लाह, सुमित टुन्ना, आबदा खातून, आएसा खातून,रोशनआरा, ए.सीआई.सी के नुरुल इस्लाम प्रदेश के वरिष्ठ संयुक्तअध्यक्ष अजय कुमार चौबे,बृजेश कुमार सिंह,आनंद कुमार कुशवाहा केअतिरिक्त मदरसा इस्लामिया बेतिया,मुफ्ती फ़ैज़ अहमद काश्मी, मुफ्ती कमरुल होदा कासमी,मौलाना दाउद काश्मी,मौलाना इमामुलहक कासमी,कारी नजमुल हक, हाफिज रेयाज़ुद्दीन के द्वारा संयुक्त रूप से फलदार फूलों के पौधों का वृक्षारोपण कार्य किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक,नुरुल इस्लाम ने इस कार्यक्रम में अपना बहुल समय देने और वृक्षारोपण कार्य क्रम में सम्मिलित होने के लिए आगंतुकों को हार्दिक बधाई दी।

Karunakar Ram Tripathi
22

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap