Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:16 AM
अपराध / May 13, 2025

नशा खिलाकर टेंपो चालक को बदमाशों ने लुटा।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

मुफसिम थाना क्षेत्र के नवका टोल,वार्ड नंबर 42 के निवासी बृजकिशोर मिश्रा के पुत्र, कन्हैया मिश्रा,उम्र 35 वर्ष को रात्रि समय नशाखोरानी गिरोह का शिकार होना पड़ गया।

त्मुफस्सिल थाना की पुलिस को पता चला कि रानीपकड़ी गांव के पास सड़क पर एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। डायल 112 की पुलिस टीम वहां पहुंचकर बेहोशी की हालत में पड़े युवक को उठाकर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया इलाज हेतु पहुंचाया। अस्पताल के चिकित्सकों ने

उसको नशे की हालत में बेहोश देखकर चिंताजनक स्थिति बताया।अस्पताल में उपस्थित उसका भांजा सुधांशु ने संवाददाता को बताया कि उसकी मांमा टेंपो चालक हैं प्रत्येक दिन की तरह सुबह टेंपो लेकर घर से बाहर कमाने के लिए गए थे,दोपहर 1.30 बजे उनको बेतिया बसस्टैंड में देखा गया। देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई,खोजबीन करना शुरू कर दिया,तब परिजनों ने इसकी शिकायत मुफस्सिल थाना में जाकर किया। परिजन रात भर उसको खोजते रहे,सुबह सूचना मिली

कि रानीपकड़ी के पास सड़क पर एकआदमी नशे की हालत में बेहोश पड़ा हुआ है।112 डायल की पुलिस टीम उसको नशे की हालत में ले जाकर जीएमसीएच में इलाज हेतु भर्ती कराया था।नशे की हालत में उसके पॉकेट से मोबाइल,टेंपो का चाभी,और दिन भर का कमाया हुआ रुपया गायब मिल।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
27

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap