Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:21 PM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बंधुओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को किया श्रद्धांजलि अर्पित

धनंजय शर्मा 

बिल्थरा रोड,बलिया, उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बन्धुओं ने 14 फरवरी 2019 में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 अमर शहीद जवानों को डी०ए०वी० ईण्टर कालेज के प्रांगण में स्थित शहीद स्तंभ पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमें संघ के जिला प्रचार प्रमुख डा० आलोक जी ने अपने बौद्धिक में कहा कि कैसे घात लगाकर आतंकियों ने जवानों के काफिले पर हमला किया।किसी के चले जाने से किसी का जीवन समाप्त नहीं हो जाता परंतु मेरा कहना है कि हो सकता है कि किसी परिवार का सम्पूर्ण जीवन उस बलिदानी सपूत पर ही निर्भर हो। ऐसा मात्र खुद पर कल्पना करके देखिए क्या होता है। ऐसे में हमारा भी एक एक भारतीयों का कर्तव्य बनता है कि ऐसे अमर वीर जवानों के परिवार के साथ हर सुख दुःख में उनका बेटा, भाई, बनकर साथ रहे। अपने बौद्धिक के दौरान डा०आलोक जी भावुक हो गये जिससे उनकी आँखें भर आयी व वह खुद को सम्भालते हुए उपस्थित जनो व मातृ शक्तियों से आग्रह किया कि जब भी आपको अवसर मिले तो अपने परिवार, समाज, नगर, देशहित में अवश्य अपनी भूमिका तय करे। यही हमारे सभी भारत माता के लाल अमर शहीद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।अध्यक्षता डी०ए०वी० ईण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अमर नाथ मौर्य ने किया। जिसमें नगर संघचालक संजय जी, नगर कार्यवाह पवन जी, अजय, हेमंत, प्रदीप, जयप्रकाश प्रधानाचार्य जी,गुलाब आचार्य जी, संतोष आचार्य जी, 

सर्वजीत,विवेक, राघवेंद्र, पिंटू, जयप्रकाश बैद्य, योगेन्द्र, सिधार्थ,आयुस आदि सहित मातृ शक्तियों की भी उपस्थिति रही।

Karunakar Ram Tripathi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap