Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:20 AM

इंडियन ह्यूमन राइट्स संगठन के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान।

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गोरखनाथ की धरती पर ऎतिहासिक पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर शालिग्राम दास महाराज के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर बेलीपार थाने के पास आखिल भारतीय स्तर पर विराट दंगल ईनामी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। देश प्रदेश के जाने माने पहलवान ने ज़ोर आज़माइश करते हुए अपना अपना दाव पेंच खेला। भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के पहलवानों ने बनाया गया अखाड़े पर जोरदार दमखम का परिचय दिया। इस दंगल प्रतियोगिता में 50किलोग्राम,65किलोग्राम, 74 एवं75 किलोग्राम भाग वर्ग और उससे ऊपर भार वर्ग के पहलवानों ने भाग लिया। 74 किलो भार वर्ग में रंजीत यादव प्रथम, सौरव यादव 75 किलोग्राम वर्ग में प्रथम रहे। ब्लॉक केसरी के पहलवानों में जोरदार मुकाबला हुआ जिसमें अजहर पहलवान ने प्रथम स्थान उत्तम पहलवान को हराकर हासिल किया। मुख्य अतिथि जौनपुर के विधायक लकी यादव रहे हैं। विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रजनीश यादव, इंडियन हुमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव शहाब हुसैन,महासचिव उत्तर प्रदेश फिरदौस अहमद खान, प्रदेश महामंत्री सरदार तेजपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजन शाही, रविन्द्र यादव लोहिया, अंतरराष्ट्रीय पहलवान पन्नालाल यादव, भोरिक यादव, चंद्र विजय सिंह, जनार्दन यादव, विजय सोनकर, श्याम पाल पहलवान इत्यादि पहलवानों का उत्साह वर्धन साफा, शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इंडियन ह्यूमन राइट्स राष्ट्रीय महासचिव शहाब हुसैन ने सभी समिति के सदस्यों का धन्यवाद प्रेषित किया। दलदंगल के आयोजक चंद्रशेखर यादव उर्फ गोलू पहलवान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।इस अवसर कोच अमरनाथ यादव, विजय सोनकर ,अशोक सोनकर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान सतवीर यादव, राम आशीष यादव, अंगद यादव, शैलेश यादव, संजय यादव, अखिलेश, मनोज, यशपाल, गुरदीप यादव, मनोज, उमेश राय, रमाकांत पहलवान, गिरधारी पहलवान, शिवपाल यादव , इंडियन ह्यूमन राइट्स के संगठन मंत्री मोहम्मद अजीज, सदस्य शेरे आलम, अजीम, एडवोकेट हरीश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।अंतरराष्ट्रीय पहलवान रामाश्रय यादव जी के देख रेख इस प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Karunakar Ram Tripathi
66

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap