Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:08 PM

सड़क दुर्घटना में मृत शिक्षिका विभा कुमारी के परिवार से शिक्षक संघ के सदस्यों ने की मुलाकात।

शाहपुर पटोरी/ हाजीपुर (वैशाली) बिहार

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड जन्दाहा के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में मृत शिक्षिका विभा कुमारी के परिवार से मिलकर समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी बाजार स्थित गोला रोड में अवस्थित आवास पर सांत्वना दी।इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली ने कहा कि शिक्षिका विभा कुमारी के दुर्घटना में मृत्यु होने पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का पूरा परिवार गमजदा है।हम संघ की ओर से इनके परिवार हर संभव मदद करने का प्रयास करेगें।सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि को अविलंब दिलाने का प्रयास संघ करेगा।वहीं मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता ने पूरे परिवार को इस घड़ी में सब्र करने की बात की।कहा कि इस परिवार के दुख में हम बराबर के शरीक हैं।इस अवसर पर मृत शिक्षिका विभा कुमारी के पति राजेंद्र ठाकुर,ससुर व सेवानिवृत्त रेलवे ड्राइवर विशेश्वर ठाकुर,सास लाल वती देवी,बड़ी बेटी रिषिता कुमारी (20 साल लगभग),छोटी बेटी वर्षा(14 साल लगभग),जितेंद्र कुमार ठाकुर,सुबोध प्रसाद शर्मा,शिक्षक गौतम कुमार राजा,शिक्षक रवि सौरभ आदि समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap