Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:27 PM

धर्म विशेष के धर्मस्थल पर असामाजिक तत्वों के द्वारा ईंट पत्थर चलाने पर स्थिति तनावपूर्ण।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जगदीशपुर थानान्तर्गत जमुनिया नवकाटोला वार्ड नंबर 6 स्थित एक धर्म विशेष के धर्मस्थल पर कुछ शरारती आसामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी करने से एक मस्जिद के खिड़की का शीशा टूट गया,जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग आगबगुला हो गए,इस पर आपत्ति जताते हुए जगदीशपुर थानाध्यक्ष को सूचित किया गया,सुचना मिलने के तुरंत बाद ही जगदिशपुर थानाध्यक्षअपने पूरे दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर,बवाल काट रहे आग बगोला हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझा बूझकर शांत कराया, इस घटना में सम्मिलित होने वालेआसामाजिक तत्वों को पड़कर जेल भेजने का वादा करके लोक शांति स्थापित किया।घटना में शामिल लोगो को पहचान कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।इस मामले में जगदीशपुर थाना अध्यक्ष ने कांड दर्ज कर नियम संगत विधिक करवाई करने की आश्वासन दिया। साथ ही सदर एसडीपीओ ने दोनों समुदाय के लोगों को शांति बनाए रखने और अफवाहों पर बिल्कुल ही ध्यान नहीं देने,आपसी सौहार्द एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap